गोरखपुर : पाकिस्तान को हमारी मातृ भूमि' बताने वाली शिक्षिका की एक गलती पड़ी भारी, अब 137 लोगों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन
जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने लिया फैसला
पाकिस्तान की तारीफ कर बच्चों को नाउन पढ़ाने वाली इंग्लिश टीचर होगी बर्खास्त
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। गोरखपुर के जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षिका शादाब खानम द्वारा पाकिस्तान के महिमा मंडन के जरिए पढ़ाने के मामले के बाद अब स्कूल प्रबंधन ने अपने यहां तैनात सभी शिक्षकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने का फैसला लिया है। स्कूल प्रबंधन की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी भी कर दिया गया है। स्कूल में 137 शिक्षक तैनात हैं जानकारी के मुताबिक, आदेश मिलने के बाद से शिक्षकों ने पुलिस वेरिफिकेशन के लिए थाने पर आवेदन भी करना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ आरोपित शिक्षिका नोटिस का जवाब देने से पहले स्कूल प्रबंधन से मिलने की मांग कर रही हैं। स्कूल प्रबंधन ने इस मांग को ठुकरा दिया है। साथ ही नोटिस का जवाब जल्द देने की बात कही है। शिक्षिका की ओर से नोटिस का जवाब देने के बाद स्कूल की आंतरिक कमेटी की तरफ से कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।स्कूल प्रबंधक गोरक्ष प्रताप सिंह के मुताबिक, शिक्षिका खुद ही अपनी गलती स्वीकार कर रही हैं। उन्होंने जो किया, उसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। नोटिस का जवाब मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।