नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल आज 14 मई को देशभर के शिक्षकों से वेबिनार के जरिए लाइव आकर बात करेंगे
नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल स्टूडेंट्स से बात करने के बाद अब 14 मई को देशभर के शिक्षकों से वेबिनार के जरिए लाइव आकर बात करेंगे. वेबिनाऱ आयोजित करने से पहले मंत्री ने सभी शिक्षकों को उनसे सवाल पूछने का मौका दिया है. शिक्षकों के मन में जो भी सवाल हैं, वे हैशटैग'#EducationMinisterGoesLive' का इस्तेमाल करके पूछ सकते हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट करके इस वेबिनार के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-
नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल स्टूडेंट्स से बात करने के बाद अब 14 मई को देशभर के शिक्षकों से वेबिनार के जरिए लाइव आकर बात करेंगे. वेबिनाऱ आयोजित करने से पहले मंत्री ने सभी शिक्षकों को उनसे सवाल पूछने का मौका दिया है. शिक्षकों के मन में जो भी सवाल हैं, वे हैशटैग'#EducationMinisterGoesLive' का इस्तेमाल करके पूछ सकते हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट करके इस वेबिनार के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-
आदरणीय अध्यापक गण,#Covid_19 के इस संकट के समय आपके जहन में कई प्रश्न, उलझने और सुझाव होंगे।— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 13, 2020
मैं 14 मई, 12 pm को आपसे संवाद स्थापित करूँगा।
आप #EducationMinisterGoesLive के साथ मेरे ट्विटर @DrRPNishank व मंत्रालय के ट्विटर @HRDMinistry को टैग/मेंशन कर अपने सुझाव साझा कर सकते हैं। pic.twitter.com/wS8OSh7nIz