चन्दौली : स्कूल खुलने पर 15 दिनों में वितरित हो जाए यूनिफार्म
जागरण संवाददाता, चंदौली : मुख्य विकास अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने शनिवार को विकास भवन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग बैठक की। परिषदीय स्कूलों में यूनीफार्म सिलाई और वितरण को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने यूनीफार्म निर्माण में शीघ्रता का निर्देश दिया, ताकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद विद्यालय खुलने पर 15 दिनों के अंदर ड्रेस का वितरण कर दिया जाए। बोले, कपड़े की क्वालिटी और रंग में किसी तरह की भिन्नता नहीं होनी चाहिए।जिले में करीब छह लाख यूनीफार्म की जरूरत है। इसमें सवा दो लाख यूनीफार्म की सिलाई की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी गई है। सीडीओ ने कहा, महिलाओं को प्रति ड्रेस 300 रुपये मिलेंगे। उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो आगे भी इस तरह के काम दिए जाएंगे। इससे महिलाओं को नियमित रोजगार मिलेगा। बोले, बीईओ छात्रों की सूची तैयार कर लें। साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इससे अवगत कराएं। लॉकडाउन खत्म होने के 15 दिन के अंदर सभी छात्र-छात्राओं में दो सेट ड्रेस का वितरण कर दिया जाए। यूनीफार्म की क्वालिटी का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। कपड़े की गुणवत्ता और रंग में कोई फर्क न हो। शासन की ओर से प्रति ड्रेस 300 रुपये धनराशि मुहैया कराई जाएगी। पैसा एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) के खाते में भेजा जाएगा। ऐसे में एसएमसी ड्रेस की कोटेशन मंगाकर गुणवत्तायुक्त यूनीफार्म ही खरीदे। उन्होंने समय से टास्क फोर्स के गठन पर जोर दिया। कहा, ड्रेस वितरण के लिए टास्क फोर्स का गठन कर लिया जाए। साथ ही इसके बाबत व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाना चाहिए। कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी, उपयुक्त स्वत: रोजगार एमपी चौबे, सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक संतोष कुमार सिंह, मनोज सिंह, नीरज सिंह समेत सभी बीईओ मौजूद थे।