प्रयागराज : सत्र बीता पर अंग्रेजी स्कूलों को नहीं मिले शिक्षक, पूर्व से कार्यरत शिक्षकों की 16 मई 2019 को हुई थी परीक्षा।
अब तक शिक्षकों की तैनाती लिस्ट जारी नहीं हो सकी।
पूर्व से कार्यरत शिक्षकों की 16 मई 2019 को हुई थी परीक्षा।
अब तक शिक्षकों की तैनाती लिस्ट जारी नहीं हो सकी।
प्रयागराज : एक सत्र बीतने के बावजूद जिले के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अंग्रेजी स्कूलों को शिक्षा नहीं मिल सके। अब लॉकडाउन खुलने के बाद इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती होने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले सत्र में अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले जिले के 110 प्राथमिक और 24 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के चयन के लिए 25 मार्च 2019 तक आवेदन लिए गए थे। 16 मई को परीक्षा हुई और 26 जून से 1 जुलाई तक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में साक्षात्कार हुआ। 31 अगस्त और 1 सितंबर को विद्यालय के विकल्प भरवाए गए। हालांकि इस दौरान उच्च प्राथमिक स्कूलों में चयन की काउंसलिंग रद्द कर दी गई थी। उसके बाद जब परीक्षा में सम्मिलित शिक्षकों ने इस संबंध में बीएसए से मुलाकात की तो उन्होंने कहा मार्गदर्शन के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेजा है। उसके बाद शिक्षकों ने तत्कालीन सचिव रूबी सिंह से मुलाकात की तो उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया के अध्यक्ष जिलाधिकारी है। लिहाजा परिषद स्तर से कुछ नहीं हो सकता। उसके बाद से नौ महीने का समय बीत चुका है लेकिन चयनित लगभग 500 शिक्षकों की लिस्ट जारी नहीं हो सकी है। हालांकि लॉकडाउन से पहले बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों से सूचना मांगी थी। लेकिन लॉकडाउन में सारी प्रक्रिया ठप हो गई।
अंग्रेजी स्कूलों में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी निदेशक ने लॉकडाउन से मांगी थी। उम्मीद है कि लॉकडाउन खुलने के बाद चयनित शिक्षकों को तैनाती मिल जाएगी।
-संजय कुमार कुशवाहा, बीएसए
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...