प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए सोमवार शाम तक 46909 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कराया और इनमें से 15979 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली। आईपीएस के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 6698 एवं 248, बीएएलएलबी के लिए 2813 एवं 1390, एलएलबी के लिए 3893 एवं 1699, स्नातक के लिए 21894 एवं 9684, परास्नातक के लिए 9602 एवं 1928, बीएड के लिए 758 एवं 352, एमएड के लिए 213 एवं 95, एमएबीए/एमबीएआरडी के लिए 319 एवं 146 और एलएलएम में प्रवेश के लिए 719 एवं 437 क्रमश: रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन हुए।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...