महराजगंज : कोविड-19 में स्थापित क्वारंटीन व शेल्टर केन्द्रों में शिक्षकोंं की ड्यूटी लगाये जाने के सम्बन्ध में UPPSS के जिलाध्यक्ष और जिलामंत्री ने शिक्षकों के प्रशिक्षण और सुरक्षा की भी बीएसए महोदय से की मांग
महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने छह सूत्री मांग पत्र बीएसए को सौंपते हुए शिक्षकों की सुरक्षा की भी मांग की।
महराजगंज । कोविड-19 महामारी से रोकथाम एवं बचाव के लिए महराजगंज जिले में शिक्षकों की ड्यूटी क्वारंटाइन सेंटर पर लगाई गई है। पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर उनके लिए कोई इंतजाम नहीं है। इसको देखते हुए जिले के शिक्षकों की छह सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला से मिलकर ज्ञापन देते हुए समाधान करने की मांग की है। बगैर किसी सुरक्षा किट के कोरोना से जंग लड़ रहे शिक्षकों को क्वेरंटीन व शेल्टर सेंटर पर कई प्रदेशों से आए प्रवासियों को देखकर खुद भी कोरोना के खौफ से डरे हुए हैं। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को पीपीई कीट, मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं कराया है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी एवं जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने शिक्षकों की सुरक्षा के लिए आज बीएसए महोदय से मिलकर शिक्षकों का कोविड 19 से बचाव हेतु प्रशिक्षण कराने एवं कोरोना वारियर्स हेतु बीमा सहित पीपीई कीट, मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने की भी मांग की। साथ ही यह भी कहा कि 55 वर्ष से अधिक शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की ड्यूटी भी न लगाई जाए और ड्यूटी में लगाये गये शिक्षकों को ड्यूटी पास जरूर प्रदान किये जाएं जिससे समय से शिक्षकों को घर से आने और पुन: डयूटी पर जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे़।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
जनपद-महराजगंज।
दिनांक-28.05.2020
विषय-कोविड-19 में स्थापित क्वारंटीन व शेल्टर केन्द्रों में शिक्षकोंं की ड्यूटी लगाये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपयुक्त के संदर्भ में सादर अनुरोध है कि कोविड-19 के क्वारंटीन व शल्टर बन्द्रों पर शिक्षक की ड्यूटी लगायी जा रही है माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशित किया गया था कि शिक्षकों को कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में पहले प्रशिक्षित किया जायेगा उसके बाद उन्हे कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित किसी कार्यक्रम में लगाया जायेगा परन्तु खेद है कि बिना कोई प्रशिक्षण दिये ही शिक्षकों की ड्यूटी लगायी जा रही है जिससे शिक्षक गायन्त भयभीत है। इस सम्बन्ध में मान्यवर से निम्नवत अनुरोध है:-
1. माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार शिक्षकों की ड्यूटी क्वारटीन व शोल्टर केन्द्रों पर लगाने से पूर्व उन्हें कोविड-19 के संक्रमण के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जाये।
2. डयूटी में लगाये गये शिक्षकों को पीपीई किट के साथ कोरोना वारियर्स के लिए राज्य सरकार द्वारा बीमा सहित जो भी सुरक्षा की सुविधाएंं प्रदान की गई है.वे सभी सुविधाएंं शिक्षकों को भी प्रदान की जाए।
3. लॉकडाउन के चलते सड़कों पर सन्नाटा है ऐसी स्थिति में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी ड्यूटी न लगायी जाए।
4. भारत सरकार की मेडिकल एडवाइजरी में 55 वर्ष के उपर के व्यक्ति वह बहुरोगी जैसो डायबिटीज, उच्च रक्तचाप सहित गम्भीर रोग से ग्रस्त व्यक्तियों के उपर संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है। अत: वे घरों में रहे इसे ध्यान में रखते हुए 55 वर्ष के उपर के शिक्षकों बहुरोग व गम्भीर रोग से ग्रस्त व दिव्यांग शिक्षकों को इस ड्यूटी से मुक्त रखा जाय।
5. ड्यूटी में लगाये गये शिक्षकों को ड्यूटी पास प्रदान किया जाए।
6. परिषदीय विद्यालयों में क्वारंटाइन केंद्र की व्यवस्था में ग्राम प्रधान, कोटेदार व रसोईया को ही मुख्य रूप से आवश्कता है। सभी विद्यालयों पर प्रधानाध्यापक व अन्य स्टॉफ का मोबाइल नम्बर उपलब्ध है कोई असुविधा होने पर उनसे तत्काल सम्पर्क किया जा सकता है इस कारण प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ को अनावश्यक रूप से क्वारंटाइन केन्द्रों पर बुलाये जाने से बचा जाये।
अस्तु मान्यवर से अनुरोध है कि शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त व्यवस्था करने की कृपा करें । जिससे शिक्षक भयमुक्त व सुरक्षित होकर मान्यवर के निर्देशोंं का पालन कर सकेंं और इस आपदा के समय में अपना योग्यदान चे सकें।
सादर भवदीय
केशव मणि त्रिपाठी
(जिलाअध्यक्ष)
सत्येन्द्र कुमार मिश्रा
(जिलामंत्री)
जनपद - महराजगंज
प्रतिलिपि:-निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित:-
1. जिलाधिकारी महराजगंज।