फतेहपुर : समस्याओं से घिरी बेसिक शिक्षा की ऑनलाइन पढ़ाई, कोविड-19 के जिले में भी लॉकडाउन चल रहा
बेसिक शिक्षा - फतेहपुर
कुल परिषदीय स्कूल- 2142
गुप संचालित करने वाले स्कूल- 1085
कुल पंजीकृत छात्र- 2,15,970
कुल लाभान्तित वच्चे- 1,01,345
फतेहपुर : कोविड-19 के जिले में भी लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई कराने के निर्देश बेसिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने दिए गए हैं। निर्देश के पालन में बेसिक शिक्षा विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बेसिक शिक्षा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आडियो, वीडियो और टेक्स्ट से पढ़ाई करना मुश्किल इसलिए हो हा है कि अभिभावकों के पास एंड्रायड मोबाइल नहीं है। एंड्रायड मोबाइल है तो रोजगार बंद हैं तो रिचार्ज की दिक्कत आ रही है। ऐसी दशा में जिले के 2142 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 1085 विद्यालयों में इस हाईटेक पद्धति से पढ़ाई शुरू है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह कहते हैं कि दिक्कतें तो हैं, उनसे हमें हार नहीं माननी है। इस कारण 1085 स्कूलों को इससे जोड़ा है।
स्कूल में 78 बच्चे पंजीकृत हैं जिसमें 38 को गुप से जोड़ा जा चुका है, प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान की पढ़ाई करवाई जा ही है। मॉनिटरिंग | वीईओ पुष्पराज पटेल करते हैं। सर्वेश कुमार अवस्थी, प्राथमिक स्कूल बाबूपुर, अमौली
वक्त की जरूरत ऑनलाइन पढ़ाई है। 71 में 35 बच्चे जुड़ चुके हैं। प्रधानाध्यापक गीता यादव के साथ जागरूक अभिभावकों की मदद से विषम परिस्थितियों में सफलता की डोर बढ़ती जा रही है।
आराधना, प्राथमिक स्कूल मुरारपुर, देवमई
ऑनलाइन पढ़ाई की शासन की मंशा बहुत ही महत्वपूर्ण रूप से कारगर है। ऑनलाइन गुप से जुड़ने वाले बच्चों में बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है। जो बच्चे ऑनलाइन के गुप से नहीं जुड़े हैं। उन बच्चों को फोन कॉल करके पढ़ाया जा रहा है।
चंपा शर्मा, आदर्श विद्यालय, मस्तानी, नगर क्षेत्र
ऑनलाइन पढ़ाई में वीडियो, आडियो, टेक्स्ट मैसेज से ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। टप हुई पढ़ाई को प्रयासों के बाद से गति मिली है। अभिभावकों की मदद कारगर साबित हो रही है। आसिया फारूकी, प्राथमिक विद्यालय आरती. नगर क्षेत्र
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...