एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

प्रयागराज : यूपी पीसीएस की आवेदन तिथि 2 जून तक बढ़ी, पढ़ें भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें

0 comments
प्रयागराज : यूपी पीसीएस की आवेदन तिथि 2 जून तक बढ़ी, पढ़ें भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें

मुख्य संवाददाता,प्रयागराज।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ परीक्षा 2020 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। प्रतियोगी छात्र लॉकडाउन की वजह से तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने बताया कि अब इसके लिए दो जून तक शु्ल्क जमा किया जा सकेगा। दो जून तक बैंक में परीक्षा शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थी चार जून तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। पूर्व में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई तय थी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कोरोना की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन को देखते हुए तिथि बढ़ाई गई है। 
पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल से शुरू हुआ था। इसकी परीक्षा 21 जून को प्रस्तावित है। प्रतियोगी छात्रों के संगठन भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की ओर से आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी। मोर्चा से जुड़े प्रतियोगियों ने चेताया था कि आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई गई तो वे हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
                                                                                    
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) में वैकेंसी की संख्या 200 है। ACF/RFO के पद पर अभी वैकेंसी जारी नहीं हुई है। 

*यहां देखें पद व योग्यता पूरा ब्योरा, 10 खास बातें*

*1. वेतनमान*

सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-  9300-34800 ग्रेड पे - 4600/- (नायाब तहसीलदार को छोड़कर जिसका ग्रेड पे 4200/- है।) से 15600-39100/- ग्रेड पे  
5400/- रुपये
एसीएफ- 15600/- से 39100/- रुपये, ग्रेड पे- 5400/-, (पेय मैट्रिक्स लेवल 10) ग्रुप बी गैजटेड
आरएफओ- 9300/- से 34800/- रुपये, ग्रेड पे- 4800/- रुपये, ( पेय मैट्रिक्स लेवल 8 47600 - 151100 रुपये) ग्रुप बी गैजटेड 

*2. आयु सीमा*

उपरोक्त सभी पदों के लिए - न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2020 से की जाएगी। 
यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1980 से पहले न हुआ हो और 1 जुलाई 1999 के बाद न हुआ हो। 

*3. आयु सीमा में छूट*

यूपी के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी। 

*4. पद व  योग्यता*

उपनिबन्धक, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन) - विधि स्नातक
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्यसमकक्षीय प्रशासनिक पद, जिलाप्रशासनिक अधिकारी।
स्नातकोत्तर उपाधि।
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी (वित्त लेखापरीक्षा अनुभाग)। 
वाणिज्य स्नातक।
सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (श्रेणी-1)/ सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (श्रेणी-2)।
एक विषय के रूप में भौतिकी या यांत्रिकी
अभियंत्रण सहित विज्ञान में स्नातक उपाधि।
सहायक श्रमायुक्त
वाणिज्य/विधि या एक विषय के रूप में अर्थशास्त्र या समाजशास्त्र के साथ कला में स्नातक
जिला कार्यक्रम अधिकारी
समाज शास्त्र या समाज विज्ञान या गृह विज्ञान या समाज कार्य में स्नातक उपाधि।
वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
स्नातकोत्तर उपाधि के साथ शिक्षा स्नातक
जिला प्रोबेशन अधिकारी
बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोविज्ञान या समाज शास्त्र या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर उपाधि या उसके समकक्ष कोई अर्हता या सामाजिक कार्य की किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सामाजिक कार्य की किसी शाखा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा। समाज शास्त्र या समाज कार्य या गृह विज्ञान में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त अर्हता।
अभिहित अधिकारी/खाद्य सुरक्षा अधिकारी
(एक) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की
उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता हो, या (दो) खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर सीधी भर्ती के लिए विहित अर्हता में से कम से कम एक अर्हता, जो निम्नवत्
हैः- मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान में स्नातक की उपाधि या रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि या औषधि में  उपाधि या केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचित कोई अन्य समकक्ष/मान्यता प्राप्त अर्हता, परन्तु किसी व्यक्ति को, जिसका विनिर्माण आयात या किसी खाद्य पदार्थ के विक्रय में कोई वित्तीय हित हो, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में नियुक्त नहीं किया जायेगा।    
सांख्यिकी अधिकारी
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से गणित या गणितीय सांख्यिकी या सांख्यिकी या कृषि सांख्यिकी में स्नातकोत्तर उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता
श्रम प्रवर्तन अधिकारी
अर्थशास्त्र/समाज शास्त्र/वाणिज्य के साथ स्नातक उपाधि तथा विधि/श्रम संबंध/श्रम कल्याण/श्रम विधि/वाणिज्य/समाज शास्त्र/ समाज कार्य/समाज कल्याण/व्यापार प्रबंधन/ कार्मिक प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा अथवा परास्नातक उपाधि।

*5. सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा में सम्मिलित पदों हेतुः-*

(क) सहायक वन संरक्षक पद हेतु अनिवार्य शैक्षिक अर्हतायें- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी
विश्वविद्यालय से या समय-समय पर केन्द्रीय सरकार द्वारा अनुमोदित किसी विदेशी विश्वविद्यालय से कम से कम एक विषय अर्थात् वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, भूगर्भ विज्ञान, वानिकी, सांख्यिकी के साथ स्नातक उपाधि या कृषि में स्नातक उपाधि या अभियंत्रण में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता होना आवश्यक है।
अधिमानी अर्हताः- ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्होंने (प) कम से कम 02 वर्षों तक प्रादेशिक सेना में सेवा की हो या
(क) एन.सी.सी. का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो, अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जाएगा।
(ख) क्षेत्रीय वन अधिकारी पद हेतु अनिवार्य शैक्षिक अर्हतायें - भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वानिकी, भूगर्भ विज्ञान, कृषि, सांख्यिकी, उद्यान विज्ञान और पर्यावरण विषयों में से दो या अधिक विषयों के साथ स्नातक उपाधि या कृषि में या अभियांत्रिकी में या पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक उपाधि धारक हो, या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता धारक हो।
अधिमानी अर्हताः- अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जाएगा जिसने- (1) प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या (2) राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘‘बी’’ प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो, या (3) किसी खेल में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो।

*6. आवेदन फीस*
 
अनारक्षित वर्ग व ईडब्ल्यूएस के लिए - 125 रुपये 
एससी व एसटी वर्ग के लिए - 65 रुपये 
दिव्यांग वर्ग - 25 रुपये 
एक्स सर्विसमैन- 65 रुपये 

*7. चयन प्रक्रिया*

पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू। चयन के लिए मेरिट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। 

*8.* जो उम्मीदवार एसीएफ व आरसीएफ की परीक्षा में बैठ रहे हैं उन्हें भी PCS Prelims 2020 के एग्जाम में बैठना होगा। यानी PCS, ACF व RCF की प्रीलिम्स की परीक्षा कॉमन होगी। इसमें पास करने के बाद ACF व RCF वालों को उनकी अलग मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। 

*9. आवेदन प्रक्रिया के तीन चरण*

पहले चरण में आपको ”Apply” पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना करना होगा। इसमें उम्मीदवारों के बेसिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। डिटेल्स भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसमें आप 
प्रिंट रजिस्ट्रेशन स्लिम (Print Registration Slip) पर क्लिक रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंट आउट ले सकेंगे। 
इसके बाद दूसरे चरण में ”Click here to proceed for payment” के ऑप्शन पर क्लिक कर State Bank MOPS (Multi Option Payment System) के पेज पर जाएंगे। यहां आप नेट बैंकिंग, कार्ड पेमेंट और अन्य पेमेंट के तरीकों से एग्जामिनेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं। पेमेंट के बाद  ”Payment Acknowledgement Receipt (PAR)” का प्रिंट आउट ले लें। 
आखिर में तीसरे चरण में आपको  ”Proceed for final submission of application form” पर क्लिक करना होगा। इस चरण में आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करने होंगे। सब्मिट के बटन पर क्लिक कर उम्मीदवार भरे हुए आवेदन का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आयोग के ऑफिस नहीं भेजनी है। 

10. आवेदन के लिए uppsc.up.nic.in पर जाएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।