प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय कोरोना संकट में अनिश्चितता के इस दौर में भी उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों का शैक्षणिक कैलेंडर घोषित कर दिया। इसमें प्रथम वर्ष के छात्रों का शैक्षिक सत्र 17 अगस्त से शुरू करने को कहा गया है। नए सत्र में दूसरे, तीसरे, चतुर्थ एवं पंचम सत्र के छात्रों की कक्षाएं छह जुलाई से ही शुरू हो जाएंगी। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस. गर्ग ने शुक्रवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि सत्र 2020-21 के प्रथम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा-वार्षिक परीक्षा 15-20 दिन के विलंब से शुरू की जाए।पाठ्यक्रम को समय से पूरा करने के लिए अध्यापन की दैनिक अवधि में बढोत्तरी की जाए तथा शीतावकाश एवं अन्य अवकाश के दिनों की संख्या घटाई जाए जिससे विद्यार्थियों के अध्ययन पर प्रतिकूल असर न पड़े। घोषित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें सेमेस्टर की कक्षाओं का संचालन 6 जुलाई 2020 से शुरू होगी। स्नातक-स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2020 तक होगी।प्रथम वर्ष की कक्षाओं का संचालन 17 अगस्त 2020 से होगा। शैक्षिक पंचांग के अनुसार विषम सेमेस्टर परीक्षाएं (प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर) नवंबर 2020 के चतुर्थ सप्ताह से, प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर 2020 के दूसरे व तीसरे सप्ताह से, सम सेमेस्टर (द्वितीय को छोड़कर) एक जनवरी 2021 से, द्वितीय सेमेस्टर प्रारंभ 15 जनवरी 2021 से, अंतिम प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षाएं 27 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 के बीच, वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन (प्रथम वर्ष को छोड़कर) 5 मार्च से 30 अप्रैल 2021 के बीच, प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा का आयोजन एक अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 के बीच, सम सेमेस्टर परीक्षाएं (द्वितीय सेमेस्टर को छोड़कर) 20 अप्रैल से 20 मई 2021 तक तथा द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं नौ मई 2021 से 28 मई 2021 तक कराई जाएंगी। परीक्षा परिणामों की घोषणा 15 जून 2021 को होगी।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...