महराजगंज : दयानंद त्रिपाठी 'व्याकुल' को मिला राष्ट्रीय मदर्स प्राइड अवार्ड - 2020
- मदर्स डे पर आनलाइन आयोजित प्रतियोगिता में कविता प्रस्तुति के लिए मिला सम्मान
फोटो परिचय : दयानंद त्रिपाठी 'व्याकुल'
महराजगंज । महराजगंज जनपद के शिक्षक एवं कवि दयानंद त्रिपाठी व्याकुल को श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट, गोरखपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आनलाइन मातृ दिवस कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी, संयोजिका डॉ मणि अभय मुथा तथा विशिष्ट अतिथि मोनिका महाजन मणि ने मदर्स प्राइड अवार्ड 2020 से सम्मानित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सुशील जी लुहाड़िया पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस तथा पूर्व पार्षद धार ने दयानंद त्रिपाठी व्याकुल की कविताओं की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
मदर्स डे पर सामाजिक संस्था श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट, गोरखपुर उत्तर प्रदेश द्वारा मातृ दिवस पर आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें देश के सभी प्रांतों से 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी माँ के प्रति उभरे भावों तथा मन के विचारों को प्रस्तुत किया। इस आनलाइन कार्यक्रम में देश भर के 250 से अधिक ऐसी शख्सियतों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में जिले के उभरते कवि दयानंद त्रिपाठी व्याकुल ने माँ पर रचित गीत प्रस्तुत किया। उनके इस प्रस्तुतिकरण को देखते हुए श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ मणि अभय मुथा एवं मोनिका महाजन मणि द्वारा मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र स्तरीय मदर्स प्राइड अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया।