इटावा : द्रोपदी देवी फाउंडेशन द्वारा मातृ दिवस पर हुए ऑनलाईन राष्ट्रीय मातृ दिवस सम्मेलन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला बिहारी सैफई के सहायक अध्यापक अनुपम कौशल को मदर्स प्राइड अवार्ड 2020 से सम्मानित
इटावा । अनुपम कौशल मदर्स प्राइड अवार्ड से हुए सम्मानित । गत दिवस महराजगंज में सम्पन्न हुए श्रीमती द्रोपदी देवी फाउंडेशन द्वारा मातृ दिवस पर हुए ऑनलाईन राष्ट्रीय मातृ दिवस सम्मेलन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला बिहारी सैफई के सहायक अध्यापक अनुपम कौशल को मदर्स प्राइड अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। समारोह में देश भर के लगभग 270 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें उन्होंने मां के ऊपर पेंटिग , पोस्टर , कविता, आलेख प्रस्तुत किये । अनुपम कौशल ने "मां पर क्या लिखूं" कविता लिख कर सम्मान प्राप्त किया। कार्यक्रम के आयोजक धनंजय मणि त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। अनुपम कौशल के इस सम्मान पर सभी शिक्षक साथियों ने हर्ष व्यक्त किया ।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...