सुशील कुमार शाही एवं अरविन्द गौड़ को मिला *राष्ट्रीय मदर्स प्राइड अवार्ड - 2020*
10 मई को *मदर्स डे* पर आनलाइन आयोजित प्रतियोगिता में पेंटिंग प्रस्तुति के लिए मिला सम्मान
महराजगंज जनपद के शिक्षक सुशील कुमार प्रसाद शाही एवं अरविंद कुमार गौड़ को श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट , गोरखपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आनलाइन मातृ दिवस कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी, संयोजिका डॉ मणि अभय मुथा तथा विशिष्ट अतिथि मोनिका महाजन मणि ने *मदर्स प्राइड अवार्ड 2020* से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सुशील जी लुहाडिया पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस तथा पूर्व पार्षद धार ने इनके द्वारा प्रेषित की गई पेंटिंग्स एवं रचना की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।
मदर्स डे पर सामाजिक संस्था श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट, गोरखपुर उत्तर प्रदेश द्वारा मातृ दिवस पर आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें देश के सभी प्रांतों से 280 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी माँ के प्रति उभरे भावों तथा मन के विचारों को प्रस्तुत किया। इस आनलाइन कार्यक्रम में देश भर के 280 से अधिक ऐसी शख्सियतों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में जिले के फरेंदा विकास खण्ड में प्राथमिक विद्यालय सेमराडाड़ी के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार प्रसाद शाही एवं प्राथमिक विद्यालय भगवत नगर परसिया के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार गौड़ ने माँ विषय पर अपनी अद्भुत रचना एवं पेंटिंग्स प्रस्तुत की । उनके इस प्रस्तुतिकरण को देखते हुए श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ0 धनञ्जय मणि त्रिपाठी एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ मणि अभय मुथा एवं मोनिका महाजन मणि द्वारा मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र स्तरीय मदर्स प्राइड अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया।
जिले के इन दोनों शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किये जाने पर क्षेत्रवासियों ने खुशियां जताते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं हैं ।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...