नई दिल्ली : यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तैयारी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित टेस्ट सीरीज, ‘तुक्का’ लगाने वाले जान पाएंगे कितनी है तैयारी
एआई आधारित इस टेस्ट सीरीज के फीसर्च में रिवर्स टाइमर समीक्षा के बाद प्रश्नों पर लौटने की सुविधा फीडबैक एनालिसिस आदि हैं शामिल।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। तकनीकी आधारित पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी समय की मांग रही है। इस दिशा में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कृत्रिम बुद्दिमत्ता यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित टेस्ट सीरीज को आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र द्वारा शुरु किये गये एक ऑनलाइन एजुकेशन स्टार्ट-अप ने तैयार किया है।लॉक डाउन के बीच घर से ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी छात्रों के लिए काफी चुनौतियां आ रही हैं। ऐसे में एक्सेल ऑन एकेडेमी नामक इस स्टार्ट-अप के एआई आधारित टेस्ट सीरीज से आगामी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तैयारी में उम्मीदवारों काफी काफी मदद मिल सकती है। एकेडेमी के संस्थापक टी उदय कुमार के अनुसार सिविल सेवा की तैयारी के 12 से 15 महीनों के आखिर यदि एआई आधारित टेस्ट सीरीज छात्रों को मिलती है तो वे इससे न सिर्फ अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर पाएंगे, बल्कि टेस्ट सीरीज के इन्नोवेटिव फीचर से अपनी कमजोरियों को भी जान पाएंगे।सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित टेस्ट सीरीज के बारे में वर्ष 2019 में सिविल सेवा परीक्षा में चयनित उम्मीदवार रंगनाथन के अनुसार इस टेस्ट सीरीज का ‘ब्लाइंड गेस’ फीचर का विकल्प काफी अच्छा है। वहीं, वर्ष 2019 में ही चयनित एक दूसरे उम्मीदवार अभीजीत के. के अनुसार ऑप्शन को चुनने, ब्लाइंड गेस, डायरेक्ट आंसरिंग के फीचर अच्छी प्रकार से समायोजित किये गये हैं और काफी ‘इन्ट्यूटिव’ हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए लांच किये गये इस टेस्ट सीरीज के अन्य फीसर्च में रिवर्स टाइमर, समीक्षा के बाद प्रश्नों पर लौटने की सुविधा, फीडबैक एनालिसिस आदि शामिल हैं।टी उदय कुमार आईआईटी मद्रास के एमटेक 2001 बैच पूर्व छात्र हैं और उन्होंने अमेरिका में टेक-आंत्रप्रन्योर एम कुमार राजू के साथ मिलकर एक्सेल ऑन एकेडेमी नामक इस स्टार्ट-अप की शुरुआत की है।बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के आयोजन को लॉक डाउन के कारण स्थगित कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 31 मई को किया जाना निर्धारित किया गया था। अब, आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि की घोषणा लॉक डाउन के बाद 20 मई को की जाएगी।