नई दिल्ली : तकनीकी कॉलेजों में 20 फीसदी पाठ्यक्रम ऑनलाइन पढ़ना होगा
एआईसीटीई हर साल एक जून और एक नवंबर को देगा जानकारी
नई दिल्ली। देश के तकनीकी कॉलेजों में कुल पाठ्यक्रम का 20 फीसदी हिस्सा ऑनलाइन पढ़ना होगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(एनसीटीई) ने इस संबंध में सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों को शैक्षणिक सत्र 2020-21 की सूचना भेज दी है।
इसमें एक साल के दो सेमेस्टर के दौरान कुल 20 फीसदी ऑनलाइन कोर्स के अंक छात्र के फाइनल रिपोर्ट कार्ड में जुड़ेंगे। एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. अनिल डी सहस्रबुद्धे के मुताबिक, तकनीकी कॉलेजों के छात्रों को कोर्स का कुल 20 फीसदी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ना होगा। इसमें वे अपनी पसंद के आधार पर कोर्स चुन सकते हैं।
यह ऑनलाइन कोर्स कितने भी हो सकते हैं। साल भर के पाठ्यक्रम में से 20 फीसदी ऑनलाइन कोर्स करने के बाद यह क्रेडिट छात्र के वार्षिक रिपोर्ट कार्ड में ट्रांसफर होगा। सभी शिक्षण संस्थानों को हर साल एक जून और एक नवंबर को 'स्वयं (स्टडी वेब ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पारिंग माइंड) की ओर से मूक (इंडियन मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स) की सूची भेज दी जाएगी। इसके तहत साल के दोनों सेमेस्टर को मिलाकर कुल 20 फीसदी कोर्स की पढ़ाई ऑनलाइन करनी होगी।