प्रयागराज : हाईकोर्ट में इस साल गर्मी की छुट्टी नहीं, 22 से 26 जून तक ही बंद रहेगा इलाहाबाद उच्च न्यायालय
इलाहाबाद हाईकोर्ट में कोरोना महामारी के लिए लॉकडाउन के कारण की गई बंदी के कारण इस वर्ष ग्रीष्मावकाश नहीं होगा। यह निर्णय मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर की अध्यक्षता में हुई हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की प्रशासनिक कमेटी ने लिया है।
कमेटी ने प्रदेश के जिला न्यायालयों सहित हाईकोर्ट के अधीन अधिकरणों व कॉमर्शियल कोर्ट को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया है। साथ ही हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य निलंबित रहेगा। यहां केवल अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई होगी।
हाईकोर्ट में गर्मी की छुट्टी केवल 22 से 26 जून तक रहेगी। जिला न्यायालयों के लिए जारी कैलेंडर प्रभावी रहेगा। वहां हर वर्ष की तरह इस बार भी ग्रीष्मावकाश रहेगा।
सीआईटी बिल्डिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था
बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया है कि संयुक्त निबंधक (न्यायिक) कम्प्यूटर सीआईटी बिल्डिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कक्ष की व्यवस्था करें ताकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायिक कार्य सुचारु रूप से चलाया जा सके।