कानपुर : पॉलीटेक्निक की 2.40 लाख सीटों के लिए अब तक आए 3.75 लाख आवेदन, अभी 20 मई तक चलनी है ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
कानपुर : कोरोना के कहर और लॉकडाउन के बावजूद पॉलीटेक्निक प्रवेश के लिए एक बार फिर से मारामारी है। 2.40 लाख सीटों के लिए अब तक 3.75 लाख आवेदन हो चुके हैं। अभी 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलेगी। फिर 21 से 25 तक छात्रों को फार्म में गड़बड़ी का करेक्शन करने का मौका मिलेगा। सबसे ज्यादा जोर अजमाइश 36 हजार सरकारी सीटों के लिए है।
लॉकडाउन के बावजूद पॉलीटेक्निक प्रवेश के लिए लगातार छात्र आवेदन कर रहे हैं। दो बार तारीख बढ़ाने के बाद अब 20 मई को आखिरी दिन है। सचिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद एसके वैश्य ने बताया कि अब तक करीब 3.75 लाख छात्रों ने यूपी से प्रवेश के लिए आवेदन किया है। एडेड पॉलीटेक्निक की 8750, बाकी प्राइवेट पॉलीटेक्निक की सीटें हैं। गड़बड़ी को सुधारने के लिए पांच दिन का मौका दिया गया है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...