एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

प्रयागराज : महाविद्यालय में बढ़ीं पीजी की 25 फीसदी सीटें

0 comments
प्रयागराज : महाविद्यालय में बढ़ीं पीजी की 25 फीसदी सीटें

प्रयागराज।इविवि के संघटक महाविद्यालयों में परास्नातक की सीटों की संख्या में 25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह वृद्धि ईडब्ल्यूए आरक्षण के तहत की गई है। इस बार इविवि और संघटक कॉलेजों की पीजी की कुल 9447 सीटों पर प्रवेश होगा। इनमें इविवि में पीजी की 4273 और महाविद्यालयों की 5174 सीटें शामिल हैं। यानी इस बार इविवि के मुकाबले कॉलेजों की पीजी की सीटें अधिक होंगी।पिछली बार संघटक महाविद्यालयों में ईब्ल्यूएस आरक्षण के तहत पीजी की सीटें नहीं बढ़ाई गईं थीं, सो इस बार सीधे 25 फीसदी सीटें बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। सत्र 2020-21 के लिए सीएमपी डिगं्री कॉलेज में पीजी की 1257, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में 1023, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में 720, जगत तारन गल्र्स डिग्री कॉलेज में 212, एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय में 870, आर्य कन्या में 496, श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में 410 और राजर्षि टंडन गल्र्स डिग्री कॉलेज में पीजी की 124 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। इसके अलावा केपी ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड की 62 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। वहीं, एसएस खन्ना महिला विद्यालय में बीएडी की 125 सीटों पर प्रवेश होंगे।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एलएलएम की 76, सीएमपी डिग्री कॉलेज में 75 और इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में एलएलम की 37 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। वहीं, इविवि में एमबीए और एमबीएआरडी की 62-62 सीटों पर प्रवेश होंगे। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि महाविद्यालयों में ईडब्ल्यूएस आरक्षण के तहत पीजी में 25 फीसदी सीटें बढ़ा दी गई हैं और नए सत्र में इसी आधार पर प्रवेश होंगे।इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। शानिवार शाम तक पीजी में प्रवेश के लिए 7934 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया और इनमें से 1452 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली। इसके अलावा स्नातक में प्रवेश के लिए 17397 एवं 7265, आईपीएस के पाठ्यक्रमों में 5866 एवं 193, बीएएलएलबी में 2327 एवं 1076, एलएलबी में 3187 एवं 1312, बीएड में 596 एवं 261, एमएड में 167 एवं 65, एमबीए/एमबीएआरडी में 248 एवं 105 और एलएलएम में प्रवेश के लिए 555 एवं 338 क्रमश: रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन हुए। इस तरह कुल 38277 अभ्यर्थियां ने रजिस्ट्रेशन कराया और 12067 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।