लखनऊ : 25 से कम छात्रों वाले सरकारी स्कूलों पर फिर लटकी तलवार
सरकारी स्कूलों में चल रही दाखिला प्रक्रिया के बीच उन स्कूलों पर फिर से तलवार लटक गई है जिनमें 25 से कम बच्चे पढ़ रहे हैं।
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य
सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ऐसे स्कूलों का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने मेंवजुटे हैं।
जनवरी में जिन 1026 स्कूलों को पड़ोस के स्कूलों में मर्ज करने की तैयारी थी, उनमें 34 स्कूलों में तो एक भी शिक्षक नहीं था।