नई दिल्ली : 28 मई को उच्च शिक्षा संस्थानों से बातचीत करेंगे एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 28 मई को उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ लाइव बातचीत करेंगे। निशंक 45,000 उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ लाइव बातचीत करेंगे।एचआरडी मंत्री 28 मई को दोपहर तीन बजे 45,000 उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ लाइव संबोधित करेंगे। शिक्षा मंत्री और उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच होने वाले इस लाइव संवाद का आयोजन राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा किया जा रहा है।मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस लाइव बातचीत में कोरोना महामारी के दौरान उत्पन्न हुई चुनौतियों के बारे में बातचीत करेंगे और इस बात पर भी विचार रखेंगे कि किस तरह से इस चुनौती को संस्थानों द्वारा अवसर में बदला जा सकता है। इस बात की जानकारी खुद एचआरडी मंत्री ने अपने एक ट्वीट में दी है। बता दें कि देश के सभी उच्च शिक्षा संस्थान कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन की वजह से मार्च मध्य से ही बंद हैं। इससे पहले शिक्षा मंत्री निशंक शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के साथ बातचीत भी लाइव बातचीत कर चुके हैं।एचआरडी मंत्री समय-समय पर अपने फेसबुक और ट्विटर हैंडल के जरिए शिक्षा के मुद्दों को लेकर शिक्षकों से बातचीत करते रहते हैं।