लखनऊ : अब 31 मई तक भरें एसईई के आवेदन फार्म, लॉकडाउन के चलते बढ़ाई गई तारीख
कार्यालय संवाददाता,लखनऊ।एकेटीयू ने प्रदेश के सरकारी व निजी इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा एसईई की आवेदन तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनको यह अंतिम मौका दिया गया है। एसईई में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई थी। अब तक इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए एक लाख सत्तर हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। लॉकडाउन की वजह कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएं हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन आवदेन तिथि आगे बढ़ा कर 31 मई कर दी है।कुलपति ने बताया ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन की तिथि भी 18 मई से बढ़ाकर 3 जून कर दी गई है। एसईई के लिए परीक्षा तिथि 2 अगस्त पहले ही घोषित की जा चुकी है। कुलपति ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन का पूरा इंतजाम किया जाएगा। परीक्षा से पहले परीक्षा कक्षों को सैनिटाइज किया जाएगा। उसके बाद छात्रों को अंदर जाने दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा।