नई दिल्ली : 31 मई तक बंद रहेगा दिल्ली विश्वविद्यालय, सभी शिक्षकों-कर्मचारियों को डाउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु एप
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने सभी कर्मचारियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का आग्रह किया है। डीयू के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा, ताकि कोरोना वायरस से बचाव हो सकें। लॉकडाउन बढ़ने की वजह से विश्वविद्यालय 31 मई तक बंद रहेगा। विश्वविद्यालय के बंद रहने के दौरान ई-लर्निंग प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय ने अपने एक आदेश के जरिए दी है।दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से सभी कर्मचारियों को 17 मई को एक आदेश जारी किया गया है जिसमें उनको आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। विश्वविद्यालय का कहना है कि सभी विभागों और कॉलेजों को अनुरोध किया है कि वो संबंधित वेबसाइटों के माध्यम से छात्रों को बुनियादी पठन सामग्री प्रदान करें। इस दौरान विद्यार्थियों को ई-प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ाया जाएगा।आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए 18 मई से विश्वविद्यालय दो सप्ताह तक बंद रहेगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस वक्त देश में चौथे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 31 मई तक है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने आदेश में सभी कर्चरियों को आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करने के लिए कहा है ताकि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी मिल सके।