विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय। सूबे के 350 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई अगले सत्र से शुरू हो सकती है। ऐसे सभी स्कूलों में अकादमिक ब्लॉक व हॉस्टल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए लगभग 300 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया है। अभी केजीबीवी में कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई होती है। इसके लिए समाज कल्याण निर्माण निगम लिमिटेड को कार्यदाई संस्था बनाया गया है।पहली किश्त के तौर पर 40 फीसदी धनराशि दे दी गई है। वहीं हर महीने के अंतिम शुक्रवार को इसकी समीक्षा की जाएगी। पहले चरण में 350 केजीबीवी को कक्षा 9 से 12 तक उच्चीकृत किए जा रहे हैं। इनमें दो मॉडल के तहत काम होगा। एक तो वो जिन केजीबीवी के तीन किमी की परिधि में राजकीय इंटर कॉलेज हैं वहां सिर्फ हॉस्टल बनाए जाएंगे। दूसरे मॉडल के तहत वे केजीबीवी हैं जिनके पास में राजकीय इंटर कॉलेज हैं वहां केवल हॉस्टल बनाए जाने हैं। ऐसे 121 केजीबीवी में नया शैक्षिक ब्लॉक और 100 छात्राओं के लिए नया छात्रावास बनाया जाएगा। वहीं 229 केजीबीवी में केवल हॉस्टल बनाए जाने हैं। इसके लिए शैक्षिक ब्लॉक के लिए 1.38 करोड़ और हॉस्टल के लिए 1.77 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है। पहले मॉडल के लिए 3.15 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...