प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय पुलिस विभाग आगामी तीन जून से पीटीसी मेरठ में 150 सब इंस्पेक्टरों की ट्रेनिंग कराने जा रहा है। इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति के लिए यह ट्रेनिंग अनिवार्य होती है। ट्रेनिंग से गैर हाजिर रहने वाले सब इंस्पेक्टर प्रोन्नति से वंचित रह जाएंगे। डीआईजी कार्मिक एवं स्थापना डॉ. राकेश शंकर ने पीएसी को छोड़कर पुलिस के सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर ट्रेनिंग कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही ट्रेनिंग के लिए बनाई गई 200 सब इंस्पेक्टरों की सूची एवं उनकी तैनाती वाली जिले की जानकारी भी भेजी है। इसी सूची में से 150 सब इंस्पेक्टरों की ट्रेनिंग कराई जानी है। इससे पहले एडीजी प्रशिक्षण निदेशालय ने पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ में तीन जून से 14 दिनों की ट्रेनिंग प्रस्तावित होने की जानकारी दी थी। सब इंस्पेक्टरों को ट्रेनिंग शुरू होने से एक दिन पहले दो जून की शाम तक पीटीसी मेरठ पहुंचने को कहा गया है। डीआईजी कार्मिक एवं स्थापना का कहना है कि यदि कोई सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग नहीं करना चाहता है तो उसे इस आशय का प्रमाणपत्र लिखित रूप में देना होगा कि वह इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति का इच्छुक नहीं है।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...