कानपुर : बीआरसी के मीटिंग हाल में आग, फर्नीचर अभिलेख और 400 जोड़े जूते और मोजे जले, घाटमपुर के ब्लाक संसाधन केंद्र में आग लगने से हो गया नुकसान
कानपुर, जेएनएन। घाटमपुर नगर के मूसानगर रोड स्थित बीआरसी (ब्लाक संसाधन केंद्र) के मीटिंग हाल में शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।मीटिंग हाल में आग से फर्नीचर, किताबें, अभिलेख व अन्य सामान जल गया है। इसके साथ ही बच्चों के वितरण के लिए आए 400 जोड़े जूते और मोजे भी जल गए।मूसानगर रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में बीआरसी एवं खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय है, जो लाकडाउन के चलते पिछले काफी दिनों से बंद था। शनिवार सुबह बीआरसी परिसर में स्थित मीटिंग हाल में आग लग गई। धुआं व तेज लपटें उठती देख लोगों ने पुलिस व विभागीय अफसरों को सूचना दी।मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड ने आग पर काबू पाया। इस बीच खंड शिक्षा अधिकारी राज नारायण कुशवाहा व कई शिक्षक भी आ गए और विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बीआरसी कार्यालय परिसर के आसपास बाउंड्रीवाॅल नही है, जिसके चलते अराजकतत्व परिसर में डेरा जमाए रहते हैं। कार्यालय में चौकीदार की भी तैनाती न होने के चलते आशंका है कि अराजकतत्वों द्वारा जलती सिगरेट बीड़ी फेंकने से बंद मीटिंग हाल के अंदर आग लगी है। हाल में रखी 250 प्लास्टिक चेयर, एक जेनरेटर सेट, किशोरियों को बांटने के लिए रखे 60 गत्ता सेनटरी नैपकिन और 400 सेट जूते मोजे समेत तमाम पुराने अभिलेख व किताबें जल गई हैं। उन्होंने बताया कि आग से हुए नुकसान से विभागीय उच्चाधिकारियों व पुलिस को दी गई है।