वरिष्ठ संवाददाता,लखनऊ।छात्रों को पढ़ाई के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय अब उनको आत्मनिर्भर भी बनाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय 5 लाख रूपए की सीड मनी योजाना लेकर आया है। इसमें महात्मा गांधी रोजगार अध्ययन केन्द्र की ओर से बेहतरीन बिजनेस प्रपोजल देने वाले छात्र को रोजगार शुरू करने के लिए पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। छात्रों में नवाचार बढ़ाने और उनको स्व रोजगार के प्रति प्रेरित करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय अपने छात्रों के लिए प्रति वर्ष 5 लाख की सीड मनी की योजना लेकर आया है। इसमें छात्रों को अपना बिजनेस प्रपोजल काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक की ओर से गठित एडवाइजरी कमेटी के सामने रखना होगा। इसके बाद कमेटी छात्रों के दिए प्रपोजल की गुणवत्ता के आधार पर तय करेगी कि छात्रों को रोजगार के लिए धनराशि दी जाए। प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के तहत छात्रों को स्वलम्बी बनने में मदद मिलेगी।
संविदा पर होगी 102 शिक्षकों की भर्ती
लखनऊ विश्वविद्यालय लॉकडाउन के दौरान कला, वाणिज्य, पर्यटन व अभियांत्रिकी जैसे विभागों में संविदा पर 102 शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। इन विभागों में पदों के सृजन को लेकर सैद्धांतिक सहमति भी बन चुकी है। प्रवक्ता डॉ दुर्गेश ने बताया कि रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल की ओर से विभिन्न विभागों के भेजे गए नए प्रस्ताव के बाद संविदा पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।