लखनऊ : तीन महीने में 51 लाख ने देखी लविवि की वेबसाइट
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता लॉक डाउन के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट को तीन महीने के अंदर 51 लाख से अधिक लोगों ने सर्च किया है। वहीं, सात करोड़ लोग अब तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख चुके हैं, जो एक रिकार्ड है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 15 फरवरी आगंतुकों की संख्या साढ़े छह करोड़ थी जो महज तीन महीने में बढ़ कर सात करोड़ हो गई है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इस उपलब्धि का अध्यापकों को दिया है। कुलपति ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान शिक्षकों ने छात्रों को जो क्वालिटी लेक्चर दिए हैं। उससे वेबसाइट देखने वालों की संख्या बढ़ी है। कुलपति प्रो आलोक राय ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों समेत देश भर के छात्रों ने कई विषयों में अद्यतन अध्ययन सामग्री के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का उपयोग किया है। वेबसाइट को अभी हाल ही में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने फिर से लॉन्च किया था। विश्वविद्यालय की ओर से वेबसाइट में छात्रों के हिसाब से शैक्षिक मैटीरियल बढ़ाते उनके अधिक अनुकूल बनाया गया है। वेबसाइट को ई-सामग्री और विषय सामग्री के साथ अपडेट किया गया है।