फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों में 520 शिक्षकों की होगी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई।
फतेहपुर। जिले के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होने वाली है। छह जून तक जिले के परिषदीय स्कूलों को 520 सहायक अध्यापक मिल जाएंगे। अभ्यर्थी 26 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिले 2650 परिषदीय स्कूलों मानक के अनुरूप नियुक्ति के लिए 520 सहायक अध्यापकों की कमी है। प्रदेश स्तर पर शुरू 69000 शिक्षकों की भर्ती में जिले को 520 शिक्षा मिलने वाले हैं। इसके उप सचिव उमेश कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत अभ्यर्थी 26 मई को मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 27 से 31 मई तक जांच के आवेदकों को सूचीबद्ध किया जाएगा। तीन जून छह जून तक काउंसलिंग कराकर नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
................................................................
फतेहपुर : 69000 सहायक अध्यापक भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित, जनपद को जल्द ही मिल जाएंगे 638 नए अध्यापक।
फतेहपुर : जनपद को जल्द ही मिल जाएंगे 638 नए अध्यापक
फतेहपुर : सूबे में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इससे जिले के परिषदीय विद्यालयों को 638 नए शिक्षक मिलेंगे। परिणाम आते ही आवेदक युवक-युवतियों के चेहरे की मुस्कान बढ़ गई है।
बेसिक शिक्षा के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक की भर्ती की प्रक्रिया परीक्षा परिणाम आने के साथ ही नियुक्ति भर ही शेष रह गईहै। भर्ती प्रक्रिया पचड़े में फंस जाने के कारण परिणाम आने में खासा समय लग गया है। इस दौरान जिले में रिटायर हुए शिक्षकों की संख्या से रिक्त सीटों की संख्या भी बढ़ गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्व में भेजे गए रिक्त पदों में शासन स्तर से दूसरी रिपोर्ट भी मांगी जा सकती है। शासन ने रिपोर्ट मांग ली तो जिले को और अधिक फायदा हो सकता है। जिले के साथ एक और खास बात यह है कि जिला महत्वाकांक्षी जनपदों में दर्ज है। ऐसे में सहायक शिक्षक भर्ती का लाभ भी अधिक मिलने की उम्मीद है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया का परिणाम आ गया है। शिक्षकों को संबंधित जिलों में भेजे जाने की रिपोर्ट आते ही उनकी नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जाएगी। भर्ती प्रक्रिया से शिक्षकों की कमी को दूर करने का लाभ मिलेगा।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...