प्रयागराज : शिक्षक भर्ती पहले दिन 6 घंटे में 200 से अधिक आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज।परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार दोपहर 2:30 बजे के बाद शुरू हो गया। लॉकडाउन के कारण साइबर कैफे वगैरह बंद होने के बावजूद पहले दिन 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया था। सचिव विजय शंकर मिश्र ने कहा कि यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के गुणवत्ता अंक समान हों तो ऐसे अभ्यर्थी का नाम, जो आयु में ज्येष्ठ हो, सूची में ऊपर रखा जाएगा। यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों के गुणवत्ता अंक और आयु समान हो तो अभ्यर्थी का नाम अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के अनुसार सूची में रखा जाएगा।
मोबाइल नंबर संशोधन के लिए सचिव को दिया ज्ञापन
शिक्षक भर्ती आवेदन के लिए मोबाइल नंबर संशोधन का अवसर देने की मांग लेकर बीटीसी संघर्षशील टीम के नवीन सिंह मुसाफिर एवं अमरेंद्र सिंह ने सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि मोबाइल नंबर को लेकर हजारों अभ्यर्थी बहुत चिंतित हैं लेकिन इस संबंध में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। इसके पूर्व 68500 शिक्षक भर्ती में भी मोबाइल नंबर संशोधित किया गया था।
सोशल मीडिया के जरिए भर्ती शुरू करने का विरोध
69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर पेपर आउट समेत छात्रों के अन्य सवालों का जवाब दिए बिना सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने का प्रतियोगी छात्रों ने विरोध किया है। न्याय मोर्चा के संयोजक सुनील मौर्य ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ने के बाद सरकार को आवेदन प्रक्रिया 31 मई तक रोकनी चाहिए थी। विभिन्न जिलों के छात्रों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए पोस्टर-वीडियो आदि के जरिए सोशल मीडिया पर विरोध किया।