प्रयागराज : सहायक अध्यापक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों में से 66 फीसदी बीएड के अभ्यर्थी
प्रयागराज:परिषदीय विद्यालयों के लिए 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में बीएड वालों को मौका दिए जाने से डीएलएड अभ्यर्थियों के अवसर कम हो गए। शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक ओर जहां बीएड से 97 हजार (66 फीसदी ) से अधिक दावेदार सफल हुए हैं, वहीं डीएलएड से मात्र 38 हजार ( 26 फीसदी) अभ्यर्थियों को ही सफलता मिली है। डीएलएड अभ्यर्थियों का कहना है कि एनसीटीई की ओर से बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती के अर्ह मान लेने से उनके अवसर कम हो गए।प्रदेश में प्रतिवर्ष 2.35 लाख अभ्यर्थी डीएलएड प्रशिक्षण करके निकलते हैं। डीएलएड प्रशिक्षुओं को मात्र प्राथमिक विद्यालयों में ही अवसर मिलता है, वहीं बीएड वालों के लिए माध्यमिक विद्यालयों के साथ कई भर्तियों में मौके मिलते हैं।डीएलएड प्रशिक्षुओं ने सरकार से उनके साथ होने वाले अन्याय को रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि वे अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री सहित शिक्षाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। डीएलएड प्रशिक्षु मोर्चा का कहना है कि बीएड वालों को जूनियर टीईटी के जरिए उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मौका दिया जाता रहा है, इससे पहले 2011 में हुई 72825 शिक्षक भर्ती में बीएड को मौका दिया गया था। बीएड पास अभ्यर्थी प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति पाने के बाद माध्यमिक विद्यालयों सहित दूसरे पदों के लिए प्रयास करते रहते हैं, जबकि डीएलएड वालों के पास प्राथमिक विद्यालयों के पद ही एकमात्र विकल्प हैं।