एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

लखनऊ : 69000 परीक्षा का परिणाम घोषित, 1,46,060 अभ्यर्थी सफल, सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी 84868 व एससी 24308 छात्र सफल

0 comments
लखनऊ : 69000 परीक्षा का परिणाम घोषित, 1,46,060 अभ्यर्थी सफल, सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी 84868 व एससी 24308 छात्र सफल

8 हजार शिक्षामित्र पहुंचे शिक्षक बनने के करीब

यूं बनेगी मेरिट- एक सीट पर 2 से ज्यादा अभ्यर्थी

हिटी - लखनऊ / प्रयागराज परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर जारी हो गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में 12.30 बजे परीक्षा समिति की बैठक के बाद अधिकारिक रूप से परिणामों की घोषणा की गई। पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों पर प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक (यानि कुल तीन-तीन) नंबर सभी अभ्यर्थियों को एक समान रूप से दिया गया है। 6 जनवरी 2019 को आयोजित परीक्षा के लिए पंजीकृत 4,31,466 अभ्यर्थियों में से 4,09,530 सम्मिलित हुए थे।इनमें से 1,46,060 (35.66 प्रतिशत) सफल हैं। सामान्य वर्ग के 36,614, ओबीसी 84,868, एससी 24,308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी पास हैं। कोर्स के अनुसार बात की जाए तो डीएलएड (बीटीसी) करने वाले 38,610, शिक्षामित्र 8,018, बीएड 97,368 और अन्य पाठ्यक्रम करने वाले 2,064 अभ्यर्थी सफल हैं। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना परिणाम बुधवार से वेबसाइट www.atrexam.upsdc.gov.in पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे। परिणाम 13 से 29 मई तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। 
रिजल्ट मिलते ही शुरू होगी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया

बेसिक शिक्षा परिषद प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया रिजल्ट मिलने के तुरंत बाद शुरू कर देगा।कार्यवाहक सचिव विजय शंकर मिश्र ने बताया कि उन्होंने तैयारी कर रखी है। रिजल्ट मिलने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। एनआईसी साफ्टवेयर बनाएगा। उस पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लेकर ऑनलाइन काउंसिलिंग कराई जाएगी। बुधवार को परीक्षा नियामक इस रिजल्ट को परिषद को सौंप देगा। 

8 हजार शिक्षामित्र पहुंचे शिक्षक बनने के करीब

69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 8 हजार से ज्यादा शिक्षामित्रों ने पास होकर अपनी भर्ती लगभग सुनिश्चित कर ली है। अधिकतम 25 अंकों के भारांक (वेटेज) के साथ शिक्षक भर्ती की मेरिट में ज्यादातर शिक्षामित्र अपनी जगह बनाने में सफल रहेंगे। शिक्षक भर्ती में 8018 शिक्षामित्रों ने सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में टीईटी पास 45357 शिक्षामित्र बैठे थे।शिक्षामित्रों को प्रतिवर्ष सेवा के ढाई अंक भारांक दिया जाएगा और अधिकतम 25 अंकों का भारांक तय किया गया है। दसवीं, बारहवीं, स्नातक व शिक्षक-प्रशिक्षण के 10-10 फीसदी अंक और 60 फीसदी अंक लिखित परीक्षा के जोड़ने के बाद शिक्षामित्रों को 25 अंक अलग से दिए जाएंगे। सभी शिक्षामित्र अधिकतम वेटेज यानी 25 अंक पाने की श्रेणी में आते हैं। शिक्षामित्रों की यह सफलता इसलिए बड़ी मानी जा रही है कि इनकी नियुक्तियां 2010 से पहले हुई हैं और ये बहुत समय से पढ़ाई से दूर हैं।

असफल अभ्यर्थियों को भी मिलेंगे मौके

सतीश द्विवेदीबेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा सतीश चन्द्र द्विवेदी ने सफल अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की बधाई देते हुए कहा है कि अभ्यर्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है, उन्हें भविष्य में और अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ही इन 69000 शिक्षकों को रोजगार मिलेगा। सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति विभाग जल्द करेगा।

146060 हुए शिक्षक भर्ती में सफल, बीएड वालों ने बाजी मारी

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने जून 2018 में बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती का पात्र माना। 72825 शिक्षक भर्ती के बाद अब इन्हें मौका मिला है। लिहाजा इस भर्ती परीक्षा में सर्वाधिक बीएड वाले ही पास हुए हैं। शैक्षणिक योग्यता शामिल हुए अभ्यर्थी सफल अभ्यर्थी बीएड 262231 97368 डीएलएड 90547 38610 शिक्षा मित्र 45357 8018 डीएड (एनसीटी) 5943 1034डीएड (स्पेशल एजुकेशन) 2193 549स्पेशल बीटीसी 1878 301उर्दू बीटीसी 339 70बीएलएड 500 110 

इस बार एक सीट पर दो से ज्यादा अभ्यर्थियों का दावा

सीटें 69000 और अभ्यर्थी 146060 यानी एक सीट पर दो से ज्यादा अभ्यर्थियों का दावा रहेगा। यह भर्ती 68000 शिक्षक भर्ती से इस लिहाज से अलग है इसमें एक सीट के लिए 2.11 अभ्यर्थियों की दावेदारी रहेगी। जबकि 68500 शिक्षक भर्ती में सिर्फ जिला आवंटन के लिए मेरिट बनाई गई थी। इसी मेरिट के हिसाब से सभी चयनित 41556 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल गई थी। 

यह रहेगी प्रक्रिया

69000 शिक्षक भर्ती के लिए विभाग इसी हफ्ते शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी करेगा और भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। जिलावार रिक्तियां भी इसके साथ ही जारी होगी यानी किस जिले में कितने पद रिक्त हैं। अभी लिखित परीक्षा में ऑनलाइन फार्म लिए गए थे लिहाजा इसी रोल नंबर व फोन नंबर से आवेदन लिए जा सकते हैं। इसमें जरूरी सूचनाएं पहले से ही दर्ज हैं। भर्ती के आवेदन में वरीयता के क्रम में जिलों का विकल्प लिया जाएगा। यहीं पर उसे अपना शैक्षिक गुणांक व भारांक भरना होगा। इसके आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी और वरीयता के जिलों में नियुक्ति दी जाएगी। चूंकि इस बार एक पद पर दो से ज्यादा अभ्यर्थियों का दावा है लिहाजा मुकाबला कड़ा रहेगा। लखनऊ, गाजियाबाद, बागपत, कानपुर नगर, नोएडा, बरेली आदि ऐसे शहर हैं जहां ज्यादा संख्या में अभ्यर्थी नियुक्ति चाहते हैं।लिहाजा यहां के लिए ज्यादा मारामारी रहेगी। वहीं श्रावस्ती, बहराइच, खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, खीरी आदि में ज्यादा लोग नहीं जाना चाहते। 

ऐसे बनेगी मेरिट

दसवीं, बारहवीं, स्नातक और शिक्षण प्रशिक्षण का 10- 10 फीसदी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के प्राप्तांक का प्रतिशत X 60 /100 (इसका इन्फाग्राफिक बनवा लिया जाए। X गुणा, / भाग का साइन है)उदाहरण के तौर पर- यदि किसी अभ्यर्थी को 10वीं, 12वीं, स्नातक में 70-70 अंक मिले हैं और बीएड में 80 अंक मिले तो इनके 10-10 फीसदी होंगे - 7+7+7+8=29वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा में यदि 90 अंक आते हैं तो ये हुआ 60 फीसदी X60 / 100 =36 अंक 29+36= 65इस प्रकार कुल गुणांक = 65यदि शिक्षामित्र का 25 नंबर का भारांक भी इसमें जुड़ जाएगा तो 65+25= 90 शैक्षिक गुणांक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।