प्रयागराज : 69000 भर्ती रिजल्ट, चयन योग्यता के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को लाने होंगे 150 में 98 अंक
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज:69000 भर्ती रिजल्ट : परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने आज 69000 सहायक अध्यापक भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया। प्राइमरी स्कूलों लिए हुई इस शिक्षक भर्ती में कुल 146060 (35.66 प्रतिशत) अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए करीब 431000 अभ्यर्थियों ने पंजीककरण कराया था जिसमें करीब 409000 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। यहा परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी। प्राधिकरण ने आज 12 मई को शिक्षक भर्ती के परिणाम के सिर्फ आंकडे जारी किए हैं। कल 13 मई को आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट किया जाएगा जहां उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
सामान्य वर्ग को लाना होगा 150 में 98 अंक
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर करने का आदेश दिया था। आदेश के मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 65 फीसदी अंक यानी 150 में 97.5 अंक या उससे ज्यादा लाने पर ही अभ्यर्थी को चयन के योग्य माना जाएगा। हालांकि रिक्त पदों से ज्यादा अभ्यर्थियों को सफल घोषित किए गए हैं ऐसे में मेरिट के आधार ज्यादा अंक वाले उम्मीदवारों का ही किया जा सकता है।
आरक्षित वर्ग के लिए 60 फीसदी अंक अनिवार्य
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 फीसदी अंक लाने होंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कोर्ट के निर्णय के क्रम में एक सप्ताह के भीतर 69000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया सुनिश्चित कराएं।