प्रयागराज : 69000 शिक्षक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 80 हजार के पार, मोबाइल संसोधन के लिए मेल का करें इस्तेमाल
69000 शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों की तादाद 80 हजार को पार गई है। यह संख्या लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों से आधे से अधिक है। वहीं, शासन ने अब तक मोबाइल नंबर में बदलाव के संबंध में आदेश जारी नहीं किया है। यह जरूर है कि गुरुवार को वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर के साथ ही ईमेल आइडी जारी की गई है, जिस पर समस्या भेजी जा सकती है। अभ्यर्थी इसी का उपयोग मोबाइल नंबर बदलने के आवेदन के रूप में कर सकते हैं। प्रदेश के कई जिलों में ऑनलाइन आवेदन में परेशानी भी हो रही है और
अभ्यर्थी उसे हेल्पलाइन नंबर पर बता रहे हैं। एनआइसी ने पहले वेबसाइट पर सिर्फ एक हेल्पलाइन नंबर 0532-2421954 दिया था। गुरुवार को ई-मेल आइडी atr69000@yahoo.com जोड़ दिया है। निर्देश है कि अभ्यर्थी किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए इस पर अवगत करा सकते हैं। ऐसे में अब वे अभ्यर्थी भी इसी ई-मेल का इस्तेमाल करेंगे जो मोबाइल नंबर में बदलाव चाहते हैं। ऑनलाइन आवेदन 26 मई की रात्रि 12 बजे तक स्वीकार होंगे।
चौथे दिन और तेज हुआ, कई जिलों व क्षेत्रों में हो रही परेशानी, हेल्पलाइन के साथ ही ई-मेल पर भी अभ्यर्थी भेज सकते हैं समस्या
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...