लखनऊ : 69000 शिक्षक भर्ती में नहीं मिली मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा
विशेष संवाददाता,लखनऊ।69000 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा नहीं दी गई है। सोमवार की दोपहर जब वेबसाइट शुरू की गई तो इसमें फोन नंबर बदलने का विकल्प मौजूद नहीं था। विज्ञप्ति के मुताबिक वेबसाइट पर मौजूद ई-मेल आईडी के द्वारा फोन नंबर बदला जा सकेगा। मंगलवार को इस पर फैसला हो सकता है कि जिन अभ्यर्थियों का मोबाइल नंबर बदल गया है, वे किस प्रक्रिया से फार्म भर सकेंगे।इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर केवल अपनी लिखित परीक्षा का रोल नंबर, जन्मतिथि व मोबाइल नंबर भर कर फार्म खोलना होगा। मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी की मदद से फार्म खोला जाना है। चूंकि इसके लिए फार्म दिसम्बर 2018 में लिए गए थे लिहाजा कई अभ्यर्थियों का फोन नंबर बदल गया है। परिषद ने पहले फोन नंबर बदलने के लिए प्रक्रिया तय की थी लेकिन वेबसाइट पर इसका कोई विकल्प मौजूद नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, विभाग में अधिकारियों ने बताया कि पिछली भर्तियों में इस नियम के चलते अभ्यर्थियों ने फार्म को बदलने तक की कोशिश की थी। इसलिए ऐसी फुलप्रूफ व्यवस्था की जा रही है ताकि शुचितापूर्ण ढंग से भर्ती निपट सके।