69000 शिक्षक भर्ती : अब अभ्यर्थी वेबसाइट पर बदल सकते हैं मोबाइल नंबर, जानें क्या है प्रक्रिया
69000 Teacher Recruitment शिक्षक चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिन मंगलवार है अभ्यर्थियों के पास रात्रि 12 बजे तक का मौका है।...
प्रयागराज, जेएनएन। 69000 Teacher Recruitment : लंबे इंतजार के बाद यूपी के परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों की मुराद पूरी हो गई है। अब वे वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। शासन के निर्देश पर एनआइसी ने प्रावधान कर दिया है। मोबाइल नंबर में यह बदलाव सिर्फ वहीं अभ्यर्थी कर सकेंगे जिन्होंने अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है। शिक्षक चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिन मंगलवार है, अभ्यर्थियों के पास रात्रि 12 बजे तक का मौका है। अब तक 1.32 लाख अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों के लिए 69000 शिक्षक चयन होना है। भर्ती की लिखित परीक्षा में 1,46,060 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उनको ऑनलाइन आवेदन करना है। यह आवेदन शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की वेबसाइट पर ही लिया जा रहा था और उसमें डेढ़ साल पहले दर्ज मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आ रहा है। ऐसे में वे अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे थे, जिनके मोबाइल नंबर खो गए हैं या फिर बदल गए हैं। पिछली भर्ती में ऑफलाइन आवेदन लिए गए थे लेकिन, लॉकडाउन के कारण इस बार यह संभव नहीं था। ऐसे में ऑनलाइन बदलाव का मौका दिया गया है।
इस तरह बदलेगा मोबाइल नंबर : मोबाइल नंबर बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन के मुख्य पेज पर सूचना दी गई है। उसे क्लिक करने पर अभ्यर्थी को जरूरी सूचनाएं देनी होगी। इसमें भर्ती परीक्षा का अनुक्रमांक, जन्म तारीख, पुराना मोबाइल नंबर, हाईस्कूल का अनुक्रमांक, फोटो पहचान पत्र का नंबर, माता का नाम और तब नवीन या फिर संशोधित मोबाइल नंबर देना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन के लिए संशोधित मोबाइल पर ओटीपी मिल सकेगी।
14 हजार आवेदन होना बाकी : शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया 18 मई अपराह्न से शुरू हुई थी। उसी दिन से यह मांग हो रही थी। सोमवार शाम तक 1.32 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है। माना जा रहा है कि शेष अभ्यर्थी मोबाइल नंबर न बदलने से आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। आवेदन करने का मंगलवार अंतिम दिन है। माना जा रहा है कि रात्रि तक सभी अभ्यर्थी आवेदन पूरा कर लेंगे।