प्रयागराज : 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसलिंग के लिए जारी होगी मेरिट, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए तीन से छह जून के बीच होगी काउंसलिंग
परीक्षा में सफल एक लाख 46 लाख 60 अभ्यर्थियों में से एक लाख 36 हजार 621 अभ्यर्थियों ने ही किया आवेदन
प्रदेश के सभी 75 जिलों में काउंसलिंग की चल रही है तैयारी
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए तीन से छह जून के बीच होगी काउंसलिंग
प्रयागराज।प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा में काउंसलिंग के लिए 31 मई को मेरिट जारी होगी। परीक्षा में सफल एक लाख 46 लाख 60 अभ्यर्थियों में से एक लाख 36 हजार 621 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है, जबकि 9439 अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से आवेदन नहीं कर सके।बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में काउंसलिंग की तैयारी चल रही है। काउंसलिंग तीन से छह जून के बीच होगी। जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग के लिए एक बार में 20 अभ्यर्थियों से अधिक को नहीं बुलाया जाएगा। प्रक्रिया के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जो काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच करेगी।
मेरिट के साथ तय होगा जिला
सफल अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन में भरे गए विवरण के अनुसार शैक्षिक गुणांक एवं वरीयता के अनुसार जिले का आवंटन होगा। 31 मई को मेरिट जारी होने के साथ अभ्यर्थियों को पता चल जाएगा कि उन्हें कौन सा जिला आवंटित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने स्पष्ट कर दिया था कि काउंसलिंग में शामिल होने का मतलब यह नहीं कि शिक्षक पद पर आपका चयन हो गया। पहले चरण में 69 हजार अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। खाली पदों के लिए दूसरे चक्र में काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
पुराने चयनित दावा छोड़ें तो बेरोजगारों को मिल जाए नौकरी
68500 शिक्षक भर्ती में चयनित होने के बाद नौकरी कर रहे शिक्षक यदि 69 हजार शिक्षक भर्ती से अपना दावा छोड़ दें तो कम मेरिट वाले दूसरे बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है। नई भर्ती में नीचे की मेरिट वाले अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अभियान चला रखा है। उनका कहना है कि 69 हजार भर्ती में 1.46 लाख सफल अभ्यर्थियों में लगभग 15 हजार चयनित 68500 शिक्षक भर्ती में नौकरी करने वाले हैं। यह अभ्यर्थी अच्छा और अपना जिला पाने के लिए काउंसलिंग में शामिल हो रहे हैं। 68500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी कॉची जांचने में गड़बड़ी और बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जिला आवंटन में गड़बड़ी होने से अपने मूल जिले में नियुक्ति नहीं पा सके थे।
जीआईसी एलटी ग्रेड वालों ने मांगी नियुक्ति
जीआईसी के लिए 13 विषयों का एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी पूरा हो गया है। सरकार यदि 10768 चयनित शिक्षकों को नियुक्तिपत्र जारी कर दे तो, 69 हजार शिक्षक भर्ती में 10768 नए अभ्यर्थियों को नौकरी मिल जाएगी। शिक्षक भर्ती में सफल यह अभ्यर्थी प्रदेश के मुख्यमंत्री से लगातार गुहार लगा रहे हैं।