प्रयागराज : 69000 शिक्षक भर्ती की मेरिट रविवार देर रात या सोमवार दोपहर तक
प्रयागराज।69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसलिंग के लिए मेरिट तैयार करने का काम बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में तेजी से चल रहा है। हालांकि, लॉकडाउन के चलते कार्यालय में कम स्टाफ आ रहा है, जिससे काम प्रभावित भी है। इसके बावजूद इस बात के पूरे आसार हैं कि 31 मई को मेरिट जारी कर दी जाएगी। लेकिन, विभागीय सूत्रों का कहना है कि यदि किसी कारण ऐसा नहीं हो पाया तो सोमवार को मेरिट हर हाल में जारी कर दी जाएगी।प्रदेश की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा गया कि शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में शामिल होने जा रहे किसी अभ्यर्थी को कहीं रोका न जाए। चयनित अभ्यर्थी अपने साथ सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का आवेदनपत्र, चयन एवं नियुक्ति हेतु भरा गया आवेदनपत्र, आवेदनपत्र में लगा पहचानपत्र, आवंटित जनपद की सूची का प्रथम पृष्ठ, जिस पर अभ्यर्थी का नाम अंकित हो साथ में लेकर यात्रा करेंगे। जिलाधिकारियों से कहा गया कि वह पुलिस को निर्देश दें कि इन प्रमाणपत्रों को दिखाने पर वह किसी अभ्यर्थी को यात्रा के दौरान न रोकें।