69000 शिक्षक भर्ती : अवध व पूर्वांचल में होगी अध्यापकों की बंपर भर्ती, जानें किस जिले में कितने पद
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को जारी शासनादेश में जिलों में भर्ती के लिए आवंटित पदों की संख्या भी जारी कर दी गई है।...
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 शिक्षकों के चयन में अवध क्षेत्र, पूर्वांचल और तराई के जिलों में बंपर भर्तियां होंगी क्योंकि इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पद खाली हैं। शिक्षकों के सर्वाधिक 2500 पदों पर सीतापुर जिले में भर्तियां होंगी। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 2450 पदों पर भर्तियां सीतापुर के पड़ोसी जिले हरदोई में होंगी। तीसरे पायदान पर पूर्वांचल का जौनपुर जिला है जहां 2270 पदों पर शिक्षकों का चयन होना है। भर्तियों के लिहाज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में सूखा रहेगा क्योंकि वहां ज्यादातर पद पहले से भरे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सबसे कम, सिर्फ दो पदों पर भर्ती होगी।
उत्तर प्रदेश शासन ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षकों की भर्ती यथा संशोधित उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 2017 और समय-समय पर जारी संशोधित शासनादेशों के अनुसार करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद को अनुमति दे दी है। इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को जारी शासनादेश में जिलों में भर्ती के लिए आवंटित पदों की संख्या भी जारी कर दी गई
किस जिले में कितने पद
मेरठ में 130 पद, बागपत 100, बुलंदशहर 840, गाजियाबाद 2, हापुड़ 150, गौतमबुद्ध नगर 140, आगरा 820, फीरोजाबाद 680, मैनपुरी 940, अलीगढ़ 940, कासगंज 1010, एटा 580, हाथरस 680, मथुरा 690, बरेली 1220, बदायूं 2100, पीलीभीत 870, शाहजहांपुर 1450, प्रयागराज 990, फतेहपुर 520, प्रतापगढ़ 1330, कौशांबी 700, वाराणसी 230, चंदौली 400, गाजीपुर 1920, जौनपुर 2270, मीरजापुर 1200, सोनभद्र 450, भदोही 650, लखनऊ 150, हरदोई 2450, सीतापुर 2500, रायबरेली में 670 पद हैं।