प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पहले दिन हुए 6998 आवेदन
इविवि और संघटक महाविद्यालयों में नए सत्र के लिए स्नातक परास्नातक समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रविवार से शुरू हो गए हैं ऑनलाइन आवेदन
प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई है। पहले दिन विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल 6998 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। इसमें से 1103 विद्यार्थियों ने अंतिम तौर पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली।
प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य ने कहा
प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि आइपीएस में 1276 में आवेदन किया, इसमें से 28 ने प्रक्रिया पूरी कर ली। इसी तरह एलएलबी में 1355 में 281, यूजीएटी में 2651 में 589, पीजीएटी वन और टू, एलएलएम, बीएड, एमएड और एमबीए में 1715 में 205 ने आखिरी तौर पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की।
इविवि व संघटक महाविद्यालयों में नए सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन
बता दें कि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) और संघटक महाविद्यालयों में नए सत्र के लिए स्नातक, परास्नातक समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रविवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। यह निर्णय चार मई को कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर आरआर तिवारी की अध्यक्षता में हुई प्रवेश प्रकोष्ठ की बैठक में लिया गया था। अगस्त में प्रवेश परीक्षाएं होंगी। लॉकडाउन खत्म होने के 15 दिन बाद तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इससे किसी भी आवेदक को प्रवेश के लिए परेशानी नहीं होगी।
नया सत्र सितंबर से शुरू होगा
सितंबर से नए सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी। फिजिकल डिस्टेंसिंग यानी शारीरिक दूरी का ख्याल रखा जाएगा। मास्क लगा विवि में प्रवेश करेंगे।
ईसीसी में परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह से
इविंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) की परीक्षा समिति की आपात बैठक हुई। समिति ने लंबी चर्चा के बाद निर्णय लिया कि स्नातक एवं परास्नातक कोर्सेस की इवेन सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह से होंगी। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि इविवि के परीक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए ईसीसी में भी परीक्षा अवधि तीन घंटे ही होगी। इस सेमेस्टर के लिए परीक्षा पत्रों के प्रारूप में भी संशोधन किया जाएगा, इससे विद्याॢथयों को सहूलियत मिल सके।
बोले प्राचार्य, शिक्षण सामग्री एवं वीडियो भी अपलोड
प्राचार्य डॉ. अरुण मोसेस ने बताया कि महाविद्यालय की वेबसाइट से विद्यार्थियों के लिए शिक्षण सामग्री एवं वीडियो भी अपलोड किए गए हैं, जो महाविद्यालय के शिक्षकों ने तैयार किया है। ईसीसी के परीक्षा नियमों में भी कुछ फेरबदल किए गए हैं। नए सत्र से लागू करने के लिए इसे एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद उस पर अंतिम निर्णय होगा।