प्रयागराज।69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम घोषित होने के बाद इसमें पूछे गए सवालों पर आपत्ति को लेकर याचिकाएं दाखिल होनी शुरू हो गई हैं।मंगलवार को अधिवक्ता विभू राय ने सुनीता व अन्य की ओर से इस मामले में याचिका दाखिल की है। याचिका में भर्ती परीक्षा में पूछे गए कुल छह प्रश्नों पर आपत्ति की गई है। मांग की गई है कि इन प्रश्नों को सही करते हुए उसके अनुरूप अंक दिए जाएं तो याचीगण भी चयनित हो सकते हैं। इससे पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा और अन्य अधिवक्ताओं ने भी याचिकाएं दाखिल कर प्रश्नों की गलती का मामला उठाया है। अधिवक्ताओं की ओर से याचिकाओं की सुनवाई अर्जेंसी के आधार पर करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद सहायक अध्यापक भर्ती का परिणाम घोषित किया गया। नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...