लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग के लिए जिलों में आवागमन के लिए निर्देश जारी
विशेष संवाददाता --राज्य मुख्यालय 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग 3 से 6 जून के बीच होगी। अभ्यर्थियों के एक से दूसरे जिले में जाने में परेशानी हो, इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि 31 मई तक चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर आ जाएगी। लॉकडाउन के चलते अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए यात्रा करनी पड़ेगी। इसमें भाग लेने के लिए अन्य प्रमाणापत्रों के अलावा उनके पास चार तरह के अन्य अभिलेख होंगे जैसे शिक्षक भर्ती की परीक्षा व भर्ती के आवेदन पत्र, आवेदन पत्र में अंकित पहचान पत्र और आवंटित जिलों की सूची का पहला पन्ना और जिस पन्ने पर अभ्यर्थी का नाम होगा ।