प्रयागराज : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 93.69 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन हुआ पूरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का मूल्यांकन पूरा होने को है। बृहस्पतिवार को जिले के क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज में सभी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया। जिले को मिली कुल 11,21,061 उत्तर पुस्तिकाओं में से 10,50,314 अर्थात 93.69 फीसदी का मूल्यांकन पूरा हो गया। अब 70747 अर्थात 6.31 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन बाकी रह गया है। गृह विज्ञान एवं तकनीकी विषयों में परीक्षक नहीं मिलने से मूल्यांकन में परेशानी आ रही है।परीक्षकों की कमी की वजह से मूल्यांकन में गिरावट दर्ज की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में अधिकतर विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। मूल्यांकन में महिला शिक्षिकाओं के कम पहुंचने के कारण अधिकतर मूल्यांकन केंद्रों पर गृह विज्ञान की कॉपियों का मूल्यांकन बाकी रह गया है। कई तकनीकी विषयों में परीक्षक नहीं मिलने से मूल्यांकन में परेशानी आ रही है। शुक्रवार को सभी मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण करके देखेंगे कि कहां किस विषय में परीक्षक नहीं होने से मूल्यांकन में परेशानी आ रही है। जिस विषय में परीक्षक नहीं मिल रहे हैं, उसकी रिपोर्ट यूपी बोर्ड कार्यालय को देकर उन कॉपियों का मूल्यांकन अन्यत्र कराने का आग्रह करेंगे। जिले में क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज में 100 फीसदी, राजकीय इंटर कॉलेज में 99.30 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज में गृह विज्ञान की कॉपियों का मूल्यांकन अधूरा रहने से अब तक 98.96 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हुआ है। केसर विद्यापीठ में दसवीं कंप्यूटर साइंस की कुछ कॉपियों का मूल्यांकन बाकी है, अब तक कुल 98.91 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूूूरा हो गया है। जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान और हिंदी की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है, अब तक 97.91 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है, कुछ कॉपियां ही जांची जानी शेष है।केपी इंटर कॉलेज में नागरिक शास्त्र की कुछ कॉपियों का मूल्यांकन बाकी है जबकि भौतिकी की सभी कॉपियां चेक हो गई हैं। अब तक कुल 97.59 फीसदी कॉपी जांची जा चुकी हैं। डॉ. केएन काटजू इंटर कॉलेज में अभी तक 95.63 फीसदी कॉपी चेक हुई हैं, गृह विज्ञान की मात्र 75 फीसदी कॉपी ही चेक हो सकी हैं। भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज में 93.45 फीसदी, अग्रसेन इंटर कॉलेज में बही खाता और दूसरे विषयों की मात्र 70 फीसदी कॉपी चेक हुई हैं, इस केंद्र पर कुल 83.45 फीसदी मूल्यांकन पूरा हो गया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मात्र 74.33 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन हो गया है, यहां दसवीं के विषयों संस्कृत, अंग्रेजी का मूल्यांकन ही बाकी है।