शासन के आदेशों की उड़ाई धज्जियां, खोल दिए परिषदीय विद्यालय
हिन्दुस्तान टीम,अलीगढ़ Updated: Fri, 08 May 2020 02:01 AM
जिले में गुरुवार को केंद्र सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूल खोल दिए गए। महामारी की परवाह ना करते हुए जिले के विभिन्न ब्लॉकों में बच्चों को स्कूल बुलाया गया और उनकी कक्षाएं लगाई गई। स्कूल के फोटो वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ और पूरे जिले में हड़कंप मच गया।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए जहां पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, और बस व ट्रेन जैसी जरूरी सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में महामारी और संक्रमण की परवाह ना करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकार के आदेशों को ताक पर रखकर परिषदीय विद्यालय खोल दिए। जिले के इगलास, खैर, जवां ब्लॉक में विभिन्न स्कूल खोले गए और बच्चों की कक्षाएं चलाई गई। इसके बाद विभाग के सरकारी ग्रुपों में शिक्षकों ने अपनी सूचनाएं भेजी और बताया कि आज हमारे यहां स्कूल का संचालन किया गया। बच्चों को स्कूल में पढ़ाते हुए का फोटो वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ और सारे विभाग में हड़कंप मच गया।
बीईओ खैर का मैसेज भी हो रहा है वायरल
सीडीओ के आदेश पर स्कूल खोलने की बात आ रही सामने
विभाग के सूत्रों ने बताया कि परिषदीय स्कूलों को खोलने के आदेश सीडीओ की ओर से जारी किए गए हैं। पिछले दिनों हुई बैठक में सीडीओ ने निर्देश दिए थे कि हर ब्लॉक में 20-20 विद्यालय खोले जाएं और बच्चों का शिक्षण कार्य किया जाए। इसके बाद ही बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को खोलकर बच्चों का शिक्षण कार्य शुरू किया गया है।
हमारे और से स्कूल खोलने की कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं। सारे मामले की जांच की जाएगी। अगर किसी ने विद्यालय खोला है और शासन के आदेशों के उल्लंघन किया है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।