जौनपुर : परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन प्रवेश आरंभ
जासं, जौनपुर: लॉकडाउन में विद्यालयों के बंद होने की स्थिति में प्रवेश के लिए परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई है। शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने केराकत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बांसबारी की वेबसाइट लांच कर नामांकन का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रताप यादव के पहल की सराहना करते हुए अन्य विद्यालयों से भी प्रक्रिया अपनाने का आह्वान किया।प्रवेश प्रक्रिया के लिए विद्यालय द्वारा वेबसाइट विकसित करते हुए उसके लिक को अभिभावकों के बीच शेयर किया गया है।इसके माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों से संबंधित सूचनाएं सबमिट करेंगे। इसमें कुछ सूचनाएं अनिवार्य हैं व कुछ सूचनाएं वैकल्पिक। सबमिट सूचना विद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी, जिसको किसी भी समय देखा व इसका प्रिट भी उपलब्ध कराया जा सकता।
बीएसए ने सुझाव दिया कि ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया हर विद्यालयों में प्रारंभ की जाए जिससे अभिभावकों को इससे लाभ मिल सके। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए सभी विद्यालयों में लागू करने की बात कही। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, शिवम सिंह, राजू सिंह अखिलेश मिश्र व अन्य शिक्षक उपस्थित होकर रहे।