जासं, मीरजापुर : अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल ने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को सामान्य वर्ग के समान या उससे अधिक नंबर पाने पर अनारक्षित कोटे में नौकरी देने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2019 का विज्ञापन दिसंबर 2018 में जारी किया गया था, जिसकी लिखित परीक्षा 6 जनवरी 2019 को संपन्न हो चुकी है। इसमें लगभग 431466 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 409530 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया। इसका परिणाम 12 मई 2020 को जारी किया गया, जिसमें 146060 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संदर्भ में विगत 18 मई 2020 को अग्रिम विज्ञप्ति जारी की गई है। वर्तमान में भर्ती प्रक्रिया गतिमान मालूम होती है। उन्होंने मांग की है कि आरक्षित वर्ग का कैंडिडेट यदि सामान्य वर्ग के कैंडिडेट से ज्यादा नंबर पाता है तो उसका चयन अनारक्षित यानी जनरल सीट के तहत किया जाए।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...