नौतनवा/महराजगंज। मेरे निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले करीब बीस हजार बच्चों के तीन महीने की फीस होगी माफ। उक्त बातें शनिवार को नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने नौतनवा नगर में स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान कही। आगे उन्होंने कहा कि देश में फैले इस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश में लॉक डाउन किया गया है। जिसके कारण बच्चों के अभिभावको की स्थिति दयनीय हो गई है। और वह फीस देने में असमर्थ हैं। इसलिए हमने यह फैसला किया है कि हमारे निजी शिक्षण संस्थान नौतनवा इंटर कॉलेज, राजीव गांधी पीजी कॉलेज नौतनवा, राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज नौतनवा, मोर्डन एकेडमी नौतनवा, राजीव गांधी शिक्षा महा विद्यालय लक्ष्मीपुर व मोर्डन एकेडमी लक्ष्मीपुर में पढ़ाई करने वाले करीब बीस हजार बच्चों के तीन महीने की फीस को पूर्ण रूप से माफ किया जाएगा। बाकी विधानसभा क्षेत्र में जितने भी शिक्षण संस्थान हैं सभी के प्रबंधकों से हमारे द्वारा ये अपील की जा रही है। कि इस आपदा को देखते हुए सकारात्मक निर्णय लें और बच्चों के तीन महीने की फीस को माफ करें। अगर किसी भी शिक्षण संस्थान के द्वारा अभिभावकों के ऊपर जबरन फीस मांगने का दबाव बनाया जाता है तो इस बात की सूचना वह चेयरमैन गुड्डू खान को देकर उनके माध्यम से हमें अवगत कराएं। श्री त्रिपाठी ने बताया कि तीन महीने की फीस माफी की बात को वह मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। इस दौरान चेयरमैन गुड्डू खान समेत मौके पर मौजूद लोगों ने उनके सराहनीय कार्य को लेकर धन्यवाद दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि नुरुल हुदा अंसारी, नेहाल इराकी, प्रहलाद नेता, गुडू अंसारी, शाहनवाज खान, किसमाती देवी, बंटी पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...