प्रयागराज : एयू वार्षिक परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग होगी बड़ी चुनौती
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इससे संबंद्ध डिग्री कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाएं यूं तो एक जुलाई से शुरू होनी हैं पर इसे लेकर अभी से सवाल उठ रहे हैं। खास तौर से परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर। कुछ विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए परीक्षा करा पाना संभव नहीं होगा।यह समस्या इविवि से संबद्ध उन डिग्री कॉलेजों में ज्यादा आएगी। जहां स्थान का अभाव है। कुछ विषयों में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष के सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा एक साथ करा पाना मुश्किल होगा। कॉलेजों की ओर से यह समस्या धीरे-धीरे इविवि प्रशासन तक पहुंचाई जा रही है। हालांकि अभी इविवि प्रशासन ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं किया है। परीक्षा समिति की बैठक में बस इतना ही फैसला हुआ है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क अनिवार्य कर एक जुलाई से वार्षिक और 16 जुलाई से सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी। इविवि का परीक्षा विभाग इस समस्या पर विचार करते हुए इसका हल खोजने में जुटा है।