मेरठ : अब मेरठ में खुलेगा उत्तर प्रदेश राज्य खेल विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश राज्य खेल विश्वविद्यालय अब मेरठ में खुलेगा। इसके लिए मेरठ के शताब्दी नगर में करीब 25 एकड़ जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। राज्य सरकार ने मेरठ में यूनीवर्सिटी खोलने का फैसला इसी माह की शुरुआत में किया।
पहले विचार किया जा रहा था कि खेल विश्वविद्यालय लखनऊ के गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में खोला जाए। इसके लिए निर्माण एजेंसी के अभियंताओं ने स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट भी खेल विभाग को सौंप दी थी।इस बीच, खेल विभाग ने मेरठ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है कि वे भूमि की उपलब्धता, बुनियादी सुविधाएं और संसाधनों को देखते हुए एक प्रस्ताव जल्द ही उपलब्ध कराएं।शासन ने मेरठ के जिलाधिकारी से पूछा था कि क्या मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध हो सकती है। इस पर उन्होंने जमीन उपलब्ध कराने की सहमति दे दी है। सूत्रों के मुताबिक खेल विश्वविद्यालय का विधेयक तैयार कर लिया गया है। विश्वविद्यालय में उभरते हुए खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।