संतकबीरनगर : उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रेडजोन में परिवहन सामान्य होने तक मूल्यांकन स्थगित हो- संजय द्विवेदी
संतकबीरनगर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि जनपद में कोविड-19 कोरोना संक्रमण ने नए केश रोज आ रहे हैं, ऐसे में शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य कराना जोखिम भरा है। परिस्थितियों को ध्यान में रखकर रेडजोन में परिवहन सामान्य होने तक मूल्यांकन कार्य स्थगित किया जाय। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने इस आशय का अनुरोध पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है।श्री रविवार को संगठन की आनलाइन बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद के खलीलाबाद, मेंहदावल व धनघटा क्षेत्र में कोरोना संक्रमन के नए-नए मामले सामने आ रहे है, जिससे लोग दहशत में है। परिवहन साधन सामान्य ना होने के कारण आवागमन भी ठप्प पढा है। लंबी अवधि तक लाकडाउन होने के कारण गैर जनपद के तैनात शिक्षक गृह जनपद को चले गए हैं, वे परिवहन व्यवस्था बन्द होने के कारण वापस नही आ पा रहे है। ऐसे मूल्यांकन कराना सम्भव नही है।उन्होंने कहा कि सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए, और यदि सम्भव हो तो रेड जोन के जनपदों की उत्तर पुस्तिकाओं को शिक्षकों के घर भेजकर मूल्यांकन करा दिया जाय। शिक्षक पूरे जिम्मेदारी से मूल्यांकन कार्य के दायित्व का निर्वहन करके एवार्ड ब्लेंक उप नियंत्रक के पास जमा कर देंगे।बैठक में गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, गोपाल जी सिंह, राम नारायण पांडेय, अफजल खान, कमर आलम, जय प्रकाश गौतम, जितेंद्र कुमार, महेश्वर सिंह, महेश राम सहित अन्य मौजूद रहे।