आजमगढ़ : मनमानी से बाज नहीं आ रहे निजी विद्यालय
जासं, आजमगढ़ : निजी विद्यालय संचालक मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान माध्यमिक से संचालित करीब 132 विद्यालयों ने अब तक ऑनलाइन पढ़ाई शुरू ही नहीं कराई। डीआइओएस ने उन सभी विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ऑनलाइन क्लॉस न चलाने वाले विद्यालयों की मान्यता रद करने की चेतावनी दी है।जनपद में माध्यमिक से कुल 764 विद्यालय हैं। जिसमें 23 राजकीय, 97 वित्तपोषित व 644 वित्तविहीन शामिल है। करीब 132 वित्तविहीन विद्यालय अभी तक ऑनलाइन पढ़ाई शुरू ही नहीं करा सके है। डीआइओएस डा. वीके शर्मा ने बताया कि इन विद्यालयों से प्रतिदिन संपर्क किया जाता है लेकिन यह पूरी तरह मनमानी करते हैं। इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। यदि समय से किसी ने जवाब नहीं दिया तो उस विद्यालय की मान्यता रद करने की संस्तुति कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि लगभग 60 हजार से अधिक ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके पास मोबाइल व इंटरनेट की कोई व्यवस्था ही नहीं है। ऐसे में उन छात्र-छात्राओं को दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर प्रसारित हो रहे कार्यक्रम के माध्यम से घर बैठकर पढ़ना चाहिए।