मऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन ने फिर पकड़ी रफ्तार
जागरण संवाददाता, मऊ : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सतर्कता के तौर पर रोका गया यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य मंगलवार से एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। शारीरिक दूरी के नियम के पालन के लिए पहले दिन सभी छह केंद्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद की ओर से 835 परीक्षकों को कॉपी जांचने के लिए बुलाया गया था, जिसमें से 738 परीक्षकों ने लगातार मूल्यांकन कार्य कर 29,572 उत्तर पुस्तिकाओं को जांच दिया। डीआइओएस ने बताया कि अनुपस्थित 97 परीक्षकों की सूची कार्रवाई के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजी गई है।कोरोना वायरस के संक्रमण काल में शुरू हुए यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के बीच केंद्र प्रभारी और परीक्षक दोनों बेहद सतर्क हैं। सभी केंद्रों पर थर्मल स्कैनिग और हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही परीक्षकों व मूल्यांकन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को प्रवेश दिया गया। शहर के डीएवी इंटर कालेज पर बने मूल्यांकन केंद्र पर तो सतर्कता का आलम यह था कि केंद्र प्रभारी देवभाष्कर तिवारी ने डीआइओएस डा.राजेंद्र प्रसाद को भी थर्मल स्कैनिग और सैनिटाइज कराने के बाद ही मूल्यांकन कार्य के निरीक्षण की इजाजत दिया। हालांकि, पूरी प्रक्रिया को डीआइओएस ने सहज भाव से लिया और हर केंद्र पर ऐसी ही सतर्कता बरतने की अपील किया। डीआइओएस डा.राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोबारा मूल्यांकन कार्य शुरू होने पर यानि मंगलवार को 5,31,672 में से सभी छह केंद्रों पर कुल मिलाकर 29572 कॉपियां जांची गई हैं। कहा कि पूर्व में दो दिन के लिए और मूल्यांकन कार्य हुआ था। कुल मिलाकर मंगलवार तक 84,044 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं।
थर्मल स्कैनिग में कोई परीक्षक संदिग्ध नहीं
शहर के एएल नोमानी इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, तालीमुद्दीन इंटर कालेज, मुस्लिम इंटर कालेज, जीवनराम इंटर कालेज तथा मधुबन के शहीद इंटर कालेज में सभी परीक्षकों को थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिली। डीएवी के प्रधानाचार्य एवं मूल्यांकन केंद्र प्रभारी देवभाष्कर तिवारी ने बताया कि थर्मल स्कैनिग में कोई परीक्षक संदिग्ध नहीं पाया गया है।
531672 उत्तर पुस्तिकाओं की होनी है जांच
84044 उत्तर पुस्तिकाओं की हो चुकी जांच
29572 मंगलवार को जांची गई उत्तर पुस्तिकाएं